खेल को लेकर विवाद में युवक के पैर की अंगुलियां कटी, शिकायत
Amroha News - क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में चार अक्तूबर की शाम खेल के दौरान समीर पुत्र शब्बू की पिटाई की गई। आरोपियों ने समीर के पैर पर धारदार हथियार से प्रहार किया, जिससे उसकी उंगली कट गई और वह घायल हो गया।...

क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में बीती चार अक्तूबर की शाम खेल के दौरान हुए विवाद में समीर पुत्र शब्बू की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। आरोप है कि कई युवकों ने मिलकर समीर के पैर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी उंगली कट गईं। वह लहूलुहान हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मंगलवार को मामले में तहरीर दी गई। शब्बू का कहना है कि पूर्व में भी आरोपियों ने छोटे बेटे अहमद के साथ मारपीट की थी। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है।
जांच पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




