सुल्तानठेर के रास्तों पर पसरी कीचड़, विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर के रास्तों पर कीचड़ पसरी है। मुख्य रास्ते का भी बुरा हाल है। जिम्मेदार अफसरों से शिकायत के बाद भी समस

क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर के रास्तों पर कीचड़ पसरी है। मुख्य रास्ते का भी बुरा हाल है। जिम्मेदार अफसरों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी। लंबे समय से बनी समस्या के विरोध में सोमवार को ग्रामीण कीचड़ के पास खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कीचड़ से रास्ते की हालत इतनी खराब हो गई है कि आम लोगों का पैदल निकलना तक भी मुश्किल हो रहा है। रास्ते से पानी की निकासी नहीं होने के चलते गांव का गंदा पानी बीच रास्ते में ही जमा हो जा रहा है। स्कूली बच्चों को भी इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासनिक अफसरों को इस समस्या से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया कि गंदे पानी का जमाव होने से मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। पानी में दुर्गंध भी आ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द रास्ते को दुरुस्त करवाए जाने की मांग की। इस दौरान संजय, रामनिवास, टिंकू, संजीव, नरेश, विकास, होराम, मोमराज, सनी, अंकुश, अरुण कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।