ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाबिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सोमवार को हथियाखेड़ा के ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बिजली विभाग पर समस्या का समाधान न करने का आरोप...

बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 13 Dec 2021 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को हथियाखेड़ा के ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बिजली विभाग पर समस्या का समाधान न करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब हुए एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है। गांव के एक मोहल्ले में बिजली नहीं आ रही है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से जल्द ही ट्रांसफार्मर ठीक कराने की मांग की है। चेताया कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हुआ तो एक्सईएन कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में विजय, कुंवरपाल सिंह, गोपाल सिंह, प्रीतम सिंह, चंद्रपाल सिंह, सोमपाल सिंह, विजय सिंह, प्रकाश सिंह, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें