ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की हल्का लेखपाल की शिकायत
Amroha News - फत्तेहपुर शुमाली के ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर फसल जुतवाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तीन महीने पहले लेखपाल ने उनकी खड़ी फसल को पलटवाया। फिर 24 जनवरी को फिर से गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर...

हल्का लेखपाल पर बार-बार फसल जुतवाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की। क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर शुमाली निवासी ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी कृषि भूमि गांव दरियापुर बुजुर्ग में है। तीन माह पूर्व हल्का लेखपाल ने चकमार्ग की पैमाइश के नाम पर खड़ी फसल को पलटवा दिया। पीड़ितों के विरोध पर जब दोबारा पैमाइश की गई तो खेत चकमार्ग से बाहर आया। इसके बाद हल्का लेखपाल ने 24 जनवरी को दोबारा गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। मामले में जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच और कार्रवाई करने की मांग की। शिकायती पत्र पर शौकत, जाफर, शाकिर, शराफत, बशीर, कनिजा आदि के हस्ताक्षर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।