विभिन्न संगठनों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
अमरोहा। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने सरकार द्वारा पास किए गए तीन विधेयकों को वापस लिया जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम रेट पर कोई विक्रेता या कंपनी किसान का उत्पाद खरीदती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। अमरोहा नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन द्वारा गुड़ खंडसारी व्यापार कमेटी अमरोहा की ओर से डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि मंडी में लगने वाले शुल्क एवं टैक्स को समाप्त किया जाए। इसकी मांग की। भाजपाईयों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।
ये लोग रहे मौजूद
पूरन सिंह सैनी, राकेश वर्मा, अभिनव कौशिक, डा. मोमराज सिंह गुर्जर, ओम प्रकाश गोला, डा. हरि सिंह ढिल्लो, राजेश सैनी, शशि जैन, डा. केएस सैनी, चैनसुख गोले, विजय पंवार, सुरेंद्र सिंह ढिल्लो, हरपाल सिंह, हुकुम सिंह, एके वर्मा, अरविंद सैनी, अमित सैनी, अर्चना ओलख, कमलेश सैनी, राजपाल सैनी, जय प्रकाश, नरेश सैनी, पंकज सैनी, विपिन सैनी, टीकाराम सैनी, मनोज बसोई वाल, युद्धवीर सिंह, विपिन भारद्वाज, विनायक चौहान, चौधरी पीयूष कुमार, पीपीएस चौहान, विजय पांडेय, राम सिंह सैनी, अनुज चौहान, धर्मेंद्र चौहान, राम निवास, सुखवंत सिंह किट्टी, नीरज गुप्ता, राजीव शुक्ला, चौधरी दिवाकर सिंह, डीएम उमेश मिश्र, एसपी विपिन ताडा, एडीएम विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम पलपल का अपडेट
11:4 पर पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर उतरा
11:22 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे
11:47 पर भाषण शुरू किया
12:12 पर भाषण संपन्न हुआ
12:12 से 12.40 तक भाजपा पदाधिकारियों ने वार्ता की
12:41 पर कार्यक्रम स्थल से गाड़ी में बैठकर वापस हेलीपैड के लिए रवाना हुए
1:2 बजे पर हेलीकाप्टर ने फिरोजाबाद के लिए उड़ान भरी