ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाराष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई वल्लभभाई पटेल की जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई वल्लभभाई पटेल की जयंती

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कलक्ट्रेट सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। स्कूल-कॉलेजों...

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई वल्लभभाई पटेल की जयंती
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 01 Nov 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कलक्ट्रेट सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। स्कूल-कॉलेजों में भी कार्यक्रम हुए।

कलक्ट्रेट पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम बीके त्रिपाठी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। कहा कि सरदार पटेल न होते तो भारत के अखंड राष्ट्र का स्वरूप आज सामने न होता। देश की आजादी के समय छोटे-छोटे राजा, रजवाड़े, रियासतें, नवाब आदि अलग-अलग थे। सभी को एकता के सूत्र में उन्होंने पिरोया। एडीएम भगवान शरण पटेल व एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव ने भी विचार रखे। सरदार पटेल के जीवन वृतांत से प्रेरणा लेकर सभी से आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस दौरान एसडीएम सुधीर कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र, भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन जिला कृषि अधिकारी ने किया। अपर जिला सूचना अधिकारी सुभाष चंद्र ने सभी का आभार जताया। वहीं मुन्नी देवी एजुकेशनल सोसाइटी पदाधिकारियों ने गांव बरखेड़ा सादात में एमपी सिंह मैमोरियल स्पेशल स्कूल में सरदार पटेल को नमन किया। इस दौरान महीपाल सिंह, करतार सिंह सैनी, जयप्रकाश सिंह, तेजपाल सिंह, ममता देवी, मीनू सैनी, रवि कुमार, नीतू कुमार, लेखराज सिंह, परशुराम सिंह, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, फुरकान आदि मौजूद रहे।

भाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित

शैमफॉर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। इसके पूर्व प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह व प्रबंधक विनय सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके जीवन वृतांत की जानकारी देते हुए सभी छात्र-छात्राओं से अनुसरण करने का आह्वान किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें