ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाटीकाकरण महोत्सव में 3353 का टीकाकरण

टीकाकरण महोत्सव में 3353 का टीकाकरण

टीकाकरण महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को जिले में 3353 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिले में 55 सेशन साइटों पर 8000 लक्ष्य के सापेक्ष 41.93 फीसदी...

टीकाकरण महोत्सव में 3353 का टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 13 Apr 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

टीकाकरण महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को जिले में 3353 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिले में 55 सेशन साइटों पर 8000 लक्ष्य के सापेक्ष 41.93 फीसदी टीकाकरण किया गया।

सोमवार को टीकाकरण महोत्सव के दूसरे दिन जिले 55 सेशन साइटों पर 3353 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। इसमें 42 हेल्थ केयर-फ्रंटलाइन वर्करों के साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के 2912 लोगों ने वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके अलावा बूथों पर 60 साल से ज्यादा उम्र के 399 बुजुर्गों ने भी टीका लगवाया। सेशन साइटों पर वैक्सिनेशन की शुरुआत के साथ ही टीकाकरण धीमी गति से चला। ऑब्जर्वर व नोडल अधिकारियों की निगरानी में दोपहर बाद टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली। शाम साड़े पांच बजे तक 8000 के लक्ष्य के सापेक्ष जिले में 41.93 फीसदी टीकाकरण किया गया। सीएमओ डॉ सौभाग्य प्रकाश ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है। लोगों को चाहिए कि समय से बूथों पर पहुंचकर मुफ्त टीकाकरण का लाभ उठाएं। जिम्मेदारी के साथ टीका लगवाकर खुद को व परिवार को संक्रमण से प्रतिरक्षित करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें