गुरुनाम सिंह जिलाध्यक्ष और बालकराम बने जिलामंत्री
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा की चुनावी बैठक रविवार को शहर के शिव इंटर कालेज में संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी मनोज रस्त

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा की चुनावी बैठक रविवार को शहर के शिव इंटर कालेज में संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी मनोज रस्तोगी (जिला मंत्री संभल) के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। हरिओम शर्मा, राजवीर सिंह, मनोज गौड़, रुकने आलम, सिद्धार्थ पांडेय, साहित्य प्रभाकर, संदीप कुमार, छवि रस्तोगी आदि ने पुरानी कार्यकारिणी को ही आगामी वर्ष के लिए फिर से निर्वाचित करने का समर्थन दिया। कोई भी विरोध में नहीं होने पर पुरानी कार्यकारिणी को ही समर्थन दिया। चुनाव अधिकारी मनोज रस्तोगी ने घोषणा करते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष पद पर गुरनाम सिंह, जिलामंत्री पद पर बालक राम तथा जिला कोषाध्यक्ष के पद पर कृष्णपाल को निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। किसी भी पद के लिए कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। प्रदेशीय मंत्री डा. जीपी सिंह ने नव निर्वाचित तीनों पदाधिकारियों को बधाई दी। मंडलीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अतुल कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही सात, आठ व नौ जनवरी को आगरा में होने वाले शिक्षक सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षकों के शामिल होने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष संभल मोहित सक्सेना, अनुज गुप्ता, डीपी अग्रवाल, भूकन सिंह, डा. जमशेद कमाल, डा.कमर अब्बास जैदी, रामकिशोर, आनंद कुमार, खुर्शीद अनवर, चारु शर्मा, सुहाना मंजूर, हीरा लाल, काले सिंह, दानिश हबीब खान, हसनैन नवाज, बृजपाल सिंह, डा. शलभ भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।