UP Board Exam Evaluation Progress 44 Completed in Amroha 44 फीसदी मूल्यांकन कार्य संपन्न , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsUP Board Exam Evaluation Progress 44 Completed in Amroha

44 फीसदी मूल्यांकन कार्य संपन्न

Amroha News - अमरोहा में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। चार केंद्रों पर 164676 उत्तर पुस्तिकाओं में से 44 फीसदी का मूल्यांकन हो चुका है। शनिवार को 52281 उत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 23 March 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
44 फीसदी मूल्यांकन कार्य संपन्न

अमरोहा। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले के चार केंद्रों पर 164676 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। अब तक 44 फीसदी मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है, जबकि 46 फीसदी कार्य अभी शेष है। शनिवार को 1880 परीक्षकों में से 1080 परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया। जबकि 800 परीक्षक मूल्यांकन से चौथे दिन भी नदारद रहे। जिले के चारों केंद्रों पर शनिवार को 52281 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गई। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने चारों मूल्यांकन केंद्रों का दौरा कर मूल्यांकन का जायजा लिया। बताया कि मूल्यांकन की प्रगति में सुधार आया है। चार दिन में 44 फीसदी से अधिक मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है, शनिवार को चारों केंद्रों पर हाईस्कूल की 25905 व इंटरमीडिएट की 26375 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।