अमरोहा। निज संवाददाता
खिड़की तोड़कर दुकान में घुसे चोर मोबाइल समेत दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौगजा निवासी राशिद अली की मोहल्ले में ही मोबाइल की दुकान है। गुरुवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय चोर दुकान के पीछे की खिड़की तोड़कर भीतर दाखिल हो गए। 40 से ज्यादा मोबाइल चोरी कर लिए गए। दुकान से अन्य सामान भी चोरी कर लिया गया। शुक्रवार सुबह राशिद दुकान पर पहुंचा, तो घटना की जानकारी हुई। उन्होंने शटर खोलकर देखा तो खिड़की टूटी थी, सामान गायब था। राशिद ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। दुकान स्वामी ने बताया कि चोर दुकान से लगभग दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।