ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा में बेकाबू ट्रक ओवरब्रिज से गड्ढे में गिरा, ड्राइवर-क्लीनर बचे

अमरोहा में बेकाबू ट्रक ओवरब्रिज से गड्ढे में गिरा, ड्राइवर-क्लीनर बचे

जाको राखे साईयां मार सके ना कोय...। ये पक्तियां शनिवार सुबह छह फीट गहरे गड्ढे में पलट गए ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को देख हर किसी के मुंह से निकली। हालांकि हाइवे स्थित फ्लाईओवर से गिरा ट्रक बुरी तरह...

जाको राखे साईयां मार सके ना कोय...। ये पक्तियां शनिवार सुबह छह फीट गहरे गड्ढे में पलट गए ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को देख हर किसी के मुंह से  निकली। हालांकि हाइवे स्थित फ्लाईओवर से गिरा ट्रक बुरी तरह...
1/ 2जाको राखे साईयां मार सके ना कोय...। ये पक्तियां शनिवार सुबह छह फीट गहरे गड्ढे में पलट गए ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को देख हर किसी के मुंह से निकली। हालांकि हाइवे स्थित फ्लाईओवर से गिरा ट्रक बुरी तरह...
जाको राखे साईयां मार सके ना कोय...। ये पक्तियां शनिवार सुबह छह फीट गहरे गड्ढे में पलट गए ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को देख हर किसी के मुंह से  निकली। हालांकि हाइवे स्थित फ्लाईओवर से गिरा ट्रक बुरी तरह...
2/ 2जाको राखे साईयां मार सके ना कोय...। ये पक्तियां शनिवार सुबह छह फीट गहरे गड्ढे में पलट गए ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को देख हर किसी के मुंह से निकली। हालांकि हाइवे स्थित फ्लाईओवर से गिरा ट्रक बुरी तरह...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 25 Aug 2018 01:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जाको राखे साईयां मार सके ना कोय...। ये पक्तियां शनिवार सुबह छह फीट गहरे गड्ढे में पलट गए ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को देख हर किसी के मुंह से निकली। हालांकि हाइवे स्थित फ्लाईओवर से गिरा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक और उसके साथी को बाहर निकाला गया।

घटना शनिवार तड़के करीब चार बजे की थाना डिडौली क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित गांव चौधरपुर के निकट फ्लाईओवर की है। पुलिस के मुताबिक रामपुर जिले के लतीफपुर गांव का इस्लाम ट्रक चलाता है। मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के कांकरखेड़ा गांव निवासी नसरत भी चालक है। दोनों लंबे टूर की गाड़ी पर साथ चलते हैं। एक को नींद या थकान होने के कारण दूसरा चलाता है। शुक्रवार की रात दोनों ने ट्रक में दिल्ली से जनरल स्टोर का सामान लादा। रात में ही पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए। चलते हुए तड़के चार बजे डिडौली कोतवाली क्षेत्र में चौधरपुर ओवरब्रिज पर पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रक का आगे का चक्का टूट गया। जिससे तेज रफ्तार ट्रक कंट्रोल नहीं हुआ। वह घिसटता हुआ डिवाईडर को पार कर ओवरब्रिज से नीचे लटक गया। चालकों के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़ पड़े। सूचना पाकर यूपी-100 और जीवाई चौकी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को ट्रक से नीचे निकाला। ऊपर वाले का करिश्मा देखिए दोनों को खरोंच तक नहीं आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें