ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामूंढापांडे से लापता ट्रक चालक की अमरोहा में हत्या

मूंढापांडे से लापता ट्रक चालक की अमरोहा में हत्या

मूंढापांडे से रविवार को लापता ट्रक चालक का शव का सोमवार को अमरोहा देहात क्षेत्र में मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर भी धारदार हथियार से...

मूंढापांडे से रविवार को लापता ट्रक चालक का शव का सोमवार को अमरोहा देहात क्षेत्र में मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर भी धारदार हथियार से...
1/ 2मूंढापांडे से रविवार को लापता ट्रक चालक का शव का सोमवार को अमरोहा देहात क्षेत्र में मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर भी धारदार हथियार से...
मूंढापांडे से रविवार को लापता ट्रक चालक का शव का सोमवार को अमरोहा देहात क्षेत्र में मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर भी धारदार हथियार से...
2/ 2मूंढापांडे से रविवार को लापता ट्रक चालक का शव का सोमवार को अमरोहा देहात क्षेत्र में मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर भी धारदार हथियार से...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 26 Aug 2020 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मूंढापांडे से रविवार को लापता ट्रक चालक का शव का सोमवार को अमरोहा देहात क्षेत्र में मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर भी धारदार हथियार से भी कई बार किए गए। बुधवार को चालक के परिजनों ने अमरोहा पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। दूसरी ओर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने मूंढापांडे थाने व हाईवे पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ट्रक चालक रोहित कुमार पुत्र सत्यभान सिंह मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जैतपुर बिसाठ गांव का रहने वाला था। परिवार में पत्नी अनु के अलावा दो बच्चे नैतिक (6) व नंदिनी (4) हैं। चार भाइयों बंटू, रवि, अंकुल में रोहित दूसरे नंबर का था। चालक के भाई रवि कुमार ने बताया कि रविवार को रोहित मुरादाबाद जाने की बात कहकर घर से निकला था। दोपहर बाद तक वापस नहीं आया तो भाभी अनु ने शाम को पांच बजे फोन पर संपर्क किया। मोबाइल पर घंटी जाती रही, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। रात दस बजे मोबाइल पर घंटी जानी भी बंद हो गई। दूसरे दिन मूंढापांडे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। रिश्तेदारी में तलाश कर रहे थे। मुरादाबाद में भी जानकारी की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बुधवार को अखबार में खबर पढ़कर अमरोहा देहात थाने पहुंचे। रवि कुमार ने शव की शिनाख्त भाई रोहित कुमार के रूप में की। परिजन शव लेकर मूंढापांडे थाने पहुंचे और तहरीर दी। चालक के कटघर के कमला विहार निवासी दो दोस्तों अजय पाल और पवन कुमार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद थाने में प्रदर्शन किया बाद में हाईवे जाम करके विरोध जताया। सीओ हाईवे रामसागर ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

शव रखकर मूंढापांडे थाने के बाहर हाईवे किया जाम

मुरादाबाद। मूंढापांडे पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली करने पर मृतक के परिजनों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने पहले मूंढापांडे थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद शव रखकर थाने के सामने हाईवे जाम कर दिया। इससे हाईवे पर वाहनों का संचालन ध्वस्त हो गया। हाईवे जाम होने से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। सीओ हाईवे ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाकर करीब आधा घंटे बाद जाम खुलवाया। इसके बाद ही हाईवे पर यातायात सुचारु हो सका।

करीब तीन बजे परिवार के लोग रोहित कुमार का पोस्टमार्टम कराकर मूंढापांडे थाने आ गए। इंस्पेक्टर मूंढापांडे नवाब सिंह को पूरी जानकारी दी। मृतक के दो दोस्तों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इसके बाद भी इंस्पेक्टर रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली करते रहे। मृतक के भाई रवि कुमार के अनुसार पुलिस द्वारा अभद्रता भी की गई। मजबूरन थाने का घेराव करना पड़ा। इसके बाद हाईवे भी जाम किया। इसके बाद ही सीओ हाईवे ने रिपोर्ट लिखने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही जाम खोला गया। इससे हाईवे पर जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।

हाथ पर लिखे रोहित के जरिए हुई शिनाख्त

मुरादाबाद। रोहित कुमार के हाथ पर नाम लिखा हुआ था। मृतक के भाई रवि कुमार ने बताया कि अखबार में इसका जिक्र था। लिखा था कि अमरोहा देहात के धनौरी गांव के पास एक शव मिला है। उसके हाथ पर रोहित लिखा हुआ है। चेहरा पहचानने में नहीं आ रहा है। यह पढ़कर ही अमरोहा देहात पहुंचे और शव की शिनाख्त भाई के रूप में की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें