हाईवे पर डीसीएम और ट्रक की टक्कर, चालक घायल
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर ट्रक और डीसीएम की टक्कर में डीसीएम चालक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने बमुश्कि

नेशनल हाईवे पर ट्रक और डीसीएम की टक्कर में डीसीएम चालक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार पंजाब निवासी चालक अमरदीप गुरुवार सुबह डीसीएम लेकर मुरादाबाद से मेरठ की ओर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर गांव शाहवाजपुर डोर के पास डीसीएम में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम चालक अमरदीप घायल हो गया। दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों ने घायल चालक को डीसीएम से बाहर निकालते हुए सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।