ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा में मोबाइल में एक्टिव ईमेल आईडी हैक कर ट्रांसफर कराए पैसे

अमरोहा में मोबाइल में एक्टिव ईमेल आईडी हैक कर ट्रांसफर कराए पैसे

अमरोहा में साइबर अपराधी ने प्रधानपति के मोबाइल में एक्टिव जीमेल आईडी को हैक कर लिया। व्हाट्सएप पर फोटो की डीपी लगाकर कॉन्टेक्ट में शामिल लोगों से...

अमरोहा में मोबाइल में एक्टिव ईमेल आईडी हैक कर ट्रांसफर कराए पैसे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 22 Jan 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा में साइबर अपराधी ने प्रधानपति के मोबाइल में एक्टिव जीमेल आईडी को हैक कर लिया। व्हाट्सएप पर फोटो की डीपी लगाकर कॉन्टेक्ट में शामिल लोगों से पैसे की मांग की। झांसे में फंसकर एक परिचित ने रुपये ट्रांसफर कर दिए। शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव जिवाई निवासी प्रधानपति शहरोज हुसैन का आरोप है कि शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जीमेल पर बनी उनकी आईडी को हैक कर लिया। इसके बाद शातिर ने व्हाट्सएप पर उनके फोटो की डीपी लगाकर अलग-अलग मोबाइल नंबर से पैसे मांगने शुरू कर दिए। कॉन्टेक्ट सूची में शामिल कई लोगों को इस बावत मैसेज भेजा गया। झांसे में आकर गांव निवासी मनोज ने साइबर अपराधी द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड के जरिए खाते में आठ हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। इसकी जानकारी पर प्रधानपति के होश उड़ गए। पुलिस कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। एसपी आदित्य लांग्हे ने साइबर सेल को जांच सौंपते हुए आरोपी को ट्रेस कर कार्रवाई का निर्देश दिया। गौरतलब है कि साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का शिकार बनाने के इस नए तरीके से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद शहर निवासी पीड़ितों को सोशल मीडिया पर मैसेज जारी कर अपने परिचितों को सचेत करना पड़ा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े