बुग्गी के नीचे दबकर महिला की मौत
Amroha News - बछरायूं, संवाददाता। खेत पर जा रहे किसान की पत्नी की भैंसा बुग्गी के नीचे दबकर मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस

खेत पर जा रहे किसान की पत्नी की भैंसा बुग्गी के नीचे दबकर मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कठपुरा निवासी झुंडे पुत्र हुक्म सिंह गुरुवार सुबह करीब आठ बजे भैंसा बुग्गी पर सवार होकर पत्नी बीना के साथ अपने खेत की ओर जा रहा थे। इसी बीच गांव से गुजरते वक्त अचानक उनकी बुग्गी पलट गई। हादसे में बीना देवी जहां बुग्गी के नीचे दब गई तो वहीं पति ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। चीख-पुकार के बीच आसपास मौजूद ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। कड़ी मशक्कत के बाद बुग्गी को सीधा कर महिला को बुग्गी के नीचे से निकाला गया। वहीं गंभीर चोट लगने के चलते बीना की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने हादसे में महिला की मौत की पुष्टि की। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।