अज्ञात वाहन की टक्कर से नर्सरी संचालक की मौत
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। संभल मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से नर्सरी संचालक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। बिना कानूनी कार्रवाई शव का दफीना किया गया।

संभल मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से नर्सरी संचालक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। बिना कानूनी कार्रवाई शव का दफीना किया गया। नगर के मोहल्ला दुल्ला चौक निवासी मोहसिन पुत्र शरीफ खां शुक्रवार देर शाम बाइक से कांशीराम कॉलोनी के पास स्थित अपनी नर्सरी पर जा रहा था। जैसे ही वह संभल मार्ग पर अब्दुल्ला इंटर कॉलेज के पास पहुंचा कि सामने से आ रहा तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। मोहसिन गंभीर घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ व परिजन उसे आनन-फानन नगर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने 35 वर्षीय मोहसिन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। बिना कानूनी कार्रवाई शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि मोहसिन ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। पांच साल पूर्व उसकी शादी हुई थी, अभी कोई संतान नहीं थी। पत्नी सीमा समेत परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।