यातायात नियमों की अनदेखी पर किया 387 वाहनों का चालान
Amroha News - जिले में यातायात पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान जारी रखा। इसमें जाति सूचक शब्द वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट, अवैध बत्तियों और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 387 वाहनों के चालान किए...

जिले में यातायात पुलिस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान सोमवार को भी जारी रहा। अभियान के दौरान जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई की गई। यातायात नियमों की अनदेखी के साथ बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों, लाल-नीली बत्ती, हूटर, सायरन, अवैध नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म तथा सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान किया गया। टीएसआई अनुज मलिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस व थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों ने जिले के प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं संवेदनशील मार्गो पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहन चालकों के खिलाफ मौके पर ही मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
इस दौरान कुल 387 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें से कई वाहनों पर जाति सूचक शब्द लाल-नीली बत्तियां, हूटर एवं ब्लैक फिल्में मौके पर ही हटाई गईं।इसके अलावा स्टैंडर्ड ड्राइविंग करने वाले एवं निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों के भी चालान किए गए। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया। टीएसआई ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। बताया कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं है बल्कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




