अमरोहा। व्यापारी सुरक्षा फोरम पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने संगठन जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन के नेतृत्व में एसपी सुनीति से मुलाकात की। व्यापारी नदीम परवेज के घर में हुई लाखों की चोरी की वारदात का खुलासा होने पर आभार जताया। एसपी व एसआई प्रमोद कुमार को सम्मानित किया। एसपी के निवेदन पर व्यापारियों ने एक कैमरा पुलिस के नाम मुहिम के तहत 50 व्यापारियों के यहां कैमरे लगवाकर जल्द सूची देने की बात कही। इस दौरान समीर खान, कमर नकवी, अर्पण सिंघल, कुलदीप गुप्ता, संजय गुप्ता, नावेद अयाज, मोनू यादव आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी