तिगरी गंगा मेला : ट्रैक्टर-ट्राली आगे निकालने को लेकर भिड़े श्रद्धालुओं के दो गुट, मारपीट
गजरौला, संवाददाता। ट्रैक्टर-ट्राली आगे निकालने को लेकर श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। पीछे से आ रहीं कई ट्रैक्टर-ट्राल
ट्रैक्टर-ट्राली आगे निकालने को लेकर श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। पीछे से आ रहीं कई ट्रैक्टर-ट्रालियां भी ठहर गई। जमा हुए लोगों ने बमुश्किल दोनों गुटों को समझा बुझाकर शांत कराया। तिगरी गंगा मेले में जाने वालों श्रद्धालुओं का फिलहाल रेला लगा है। बाइक, कार, बैल गाड़ी से लेकर ट्रैक्टर ट्राली तक से श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं। हालांकि ज्यादातर श्रद्धालु अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों से ही मेले में आ रहे हैं। ऐसे में गजरौला-तिगरी मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी लाइन लग रही है। मेला स्थल पर जल्दी पहुंचने के चक्कर में कईं ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालकों के बीच आगे निकलने को लेकर होड़ भी मच रही है। शुक्रवार को भी दो ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालकों के बीच कुमराला गांव के सामने से आगे निकलने को लेकर होड़ मच गई। दोनों चालकों ने अपने-अपने ट्रैक्टरों की रफ्तार बढ़ा दी। तिगरी के बाहरी तरफ गेट के पास एक ट्रैक्टर गलत दिशा में चला गया तो चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। डिवाइडर खत्म होने पर चालक ने अपनी दिशा में ट्रैक्टर किया तभी पीछे से तेज गति के साथ आ रहा दूसरा ट्रैक्टर भी वहां पहुंच गया। इस बीच दोनों ट्रैक्टरों की ट्रालियों में आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। टक्कर लगने के बाद दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार लोगों के बीच विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। बाद में मौके पर जमा हुए लोगों ने बमुश्किल विवाद शांत करवाया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने मामले की जानकारी से इनकार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।