ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहातिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू

तिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू

शदरगेट बनने का काम भी किया गया शुरू, बढ़ाई लेबर तिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया निरीक्षणतिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया...

शदरगेट बनने का काम भी किया गया शुरू, बढ़ाई लेबर तिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया निरीक्षणतिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया...
1/ 2शदरगेट बनने का काम भी किया गया शुरू, बढ़ाई लेबर तिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया निरीक्षणतिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया...
शदरगेट बनने का काम भी किया गया शुरू, बढ़ाई लेबर तिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया निरीक्षणतिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया...
2/ 2शदरगेट बनने का काम भी किया गया शुरू, बढ़ाई लेबर तिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया निरीक्षणतिगरी गंगा मेले के वीआईपी मार्ग का निर्माण शुरू, किया...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 16 Oct 2019 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

तिगरी गंगा मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कार्य को देखते हुए लेबर बढ़ा दी गई है। वीआईपी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार को डीएम व जिपं अध्यक्ष के पति ने तैयारियों का निरीक्षण किया। समय से काम पूरा किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों संपन्न कराने वाले स्थल का चिह्नीकरण किया।तिगरी गंगा मेले की तैयारियों में तेजी लाई जा रही है। नक्शे के हिसाब से जगह का चिह्नीकरण कर लिया गया है। ट्रैक्टरों द्वारा जमीन को समतल किया जा रहा है। वहीं सड़कों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। तिगरी गांव से मेले के अंदर जाने वाली वीआईपी सड़क का भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्र, एडीएम गुलाबचंद व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भूपेंद्र चौधरी ने तैयारियों का जायजा लिया। कार्य कम होता देख लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए। शदरगेट का निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। भूपेंद्र चौधरी ने बताया दीपावली से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगे। काम जल्दी कराने के लिए लेबर बढ़ा दी गई है।

घाटों के किनारे वाच टावर बनाए गए

गजरौला। तिगरी गंगा मेला व घाटों के किनारे सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मेले को 13 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक घाट बनाया गया है। घाटों के किनारे वाच टावर बना दिए गए हैं। उन पर पुलिसकर्मी नियुक्त किए जाएंगे, जो सुरक्षा व्यवस्था के नजर आने जाने वालों पर नजर रखेंगे।

भजन संध्या की जगह की गई चिह्नित

गजरौला। गंगा के मुख्य घाट के निकट भजन संध्या के स्थल का चिन्हिकरण किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जगह चिन्हित कर ली गई गई। भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि घाट के किनारे प्रतिदिन भजन संध्या व आरती के लिए अलग स्थल बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें