ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहातिगरी रोड पर लगा तीन किलोमीटर लंबा जाम, एडीएम व एसपी फंसे

तिगरी रोड पर लगा तीन किलोमीटर लंबा जाम, एडीएम व एसपी फंसे

कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पूर्व संध्या पर तिगरी रोड पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। तिगरी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन से जाम लगा हुआ है। जबकि हाईवे पर भी वाहनों की संख्या ज्यादा रही। जाम में एसपी...

तिगरी रोड पर लगा तीन किलोमीटर लंबा जाम, एडीएम व एसपी फंसे
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 12 Nov 2019 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पूर्व संध्या पर तिगरी रोड पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। तिगरी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन से जाम लगा हुआ है। जबकि हाईवे पर भी वाहनों की संख्या ज्यादा रही। जाम में एसपी व एडीएम फंस गए। इससे हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी दौड़े तथा यातायात सुचारू कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब एक घंटे तक दोनों अधिकारी जाम में फंसे रहे।कार्तिक स्नान की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तिगरीधाम की ओर उमड़ पड़ी। सोमवार को दोपहर बाद दो बजे से गजरौला से तिगरीधाम की ओर वाहनों का रेला उमड़ा। वाहनों की लंबी लाइन होने से तिगरी रोड पर जाम लग गया। हर कोई तिगरीधाम जाने के लिए वाहन की तलाश में था। जिसे जो वाहन मिला, उसी में सवार होकर तिगरीधाम की ओर जा रहा था। करीब तीन किमी लंबे जाम में एसपी व एडीएम की कार भी फंस गई। दोनों अधिकारियों के जाम में फंसने पर हड़कंप मच गया। पुलिस के सिपाही दौड़े तथा जाम खुलवाना शुरू किया लेकिन सफलता नहीं मिली। दोनों अधिकारियों की कार करीब एक घंटे तक जाम में फंसी रही। वाहनों की लंबी लाइन होने से लंबा जाम लगा हुआ है। इससे तिगरीधाम पहुंचने में श्रद्धालुओं को घंटो लगे। जाम के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल ही तिगरीधाम पहुंचे। शिव चौक के पास गंगा रोड पर पुलिस ने वाहनों का आवागमन रोक दिया। बैरियर पर वाहन रोकने के दौरान पुलिस की श्रद्धालुओं से जमकर नोकझोंक हुई। बृजघाट में भी कार्तिक स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के कारण हाईवे पर वाहनों की संख्या ज्यादा हो गई। जिसके कारण वाहनों की गति धीमी हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें