बाइकों की भिड़ंत में होमगार्ड समेत तीन घायल, एक नाजुक
Amroha News - अलीगढ़ मार्ग पर मंगलवार रात एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक होमगार्ड शामिल है। होमगार्ड करतार सिंह ड्यूटी पर जा रहे थे, जब उनकी बाइक को दूसरी बाइक ने टक्कर मारी। गंभीर हालत में उन्हें...

अलीगढ़ मार्ग पर मंगलवार रात रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार व बुरावली के बीच दो बाइकों की भिड़ंत में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड समेत तीन लोग घायल हो गए। नाजुक हालत में होमगार्ड को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार रहरा थाना क्षेत्र के गांव लिसड़ा निवासी करतार सिंह पुत्र चतरु सिंह होमगार्ड हैं। फिलहाल ड्यूटी रहरा थाना क्षेत्र की गंगानगर चौकी टी प्वाइंट पर चल रही है। मंगलवार रात वह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे कि इसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में करतार सिंह गंभीर घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल होमगार्ड को नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।