ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहा फर्जी कागजात के जरिए जमानत कराने की कोशिश में महिला समेत तीन पकड़े फर्जी कागजात के जरिए जमानत कराने की कोशिश में महिला समेत तीन पकड़े

फर्जी कागजात के जरिए जमानत कराने की कोशिश में महिला समेत तीन पकड़े फर्जी कागजात के जरिए जमानत कराने की कोशिश में महिला समेत तीन पकड़े

-पुलिस ने संबंधित धाराओं में तीनों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट फर्जी कागजात के जरिए जमानत कराने की कोशिश में महिला समेत तीन...


फर्जी कागजात के जरिए जमानत कराने की कोशिश में महिला समेत तीन पकड़े
फर्जी कागजात के जरिए जमानत कराने की कोशिश में महिला समेत तीन पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 17 Feb 2020 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद निवासी दो लोगों ने चंदौसी की महिला संग मिलकर सदर तहसील से दो ग्रामीणों की जमीन की फर्द निकलवा ली। उनके नाम पते पर अपने फोटो व आधार कार्ड के जरिए शराब की तस्करी के आरोपियों की जमानत कराने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपी सरगना की पुलिस तलाश कर रही है। दो लोगों ने क्षेत्र के गांव दाऊद सराय निवासी सुरेंद्र पुत्र कैलाश सिंह व गंगादेई पत्नी शंभू की सदर तहसील से जमीन की फर्द निकलवा ली। दोनों के नाम व पते पर संजीव सैनी पुत्र ओमपाल निवासी मिलन विहार मीरपुर मझौली व राम किशोर रस्तोगी पुत्र राम सरन लाल निवासी ईदगाह गोविंद नगर व चंदौसी के तारापुर निवासी त्रिवेणी पत्नी राजेंद्र ने अपने आधार कार्ड लगाकर अपने फोटो भी चस्पा कर लिए। कागजात शराब तस्करी में पकड़े गए लोगों की जमानत के लिए तैयार कराए गए थे। जिनको हैसियत की जांच कराने तहसील में वकील के पास भेजा गया। यहां किसी वकील को फर्जीवाड़े का शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दे दी। किसान को भी बुला लिया गया। किसान ने जमीन की फर्द अपनी बताई। पुलिस ने रंगेहाथ संजीव सैनी व राम कुमार रस्तोगी को दबोच लिया। दोनों ने बताया कि वह और त्रिवेणी किसानों की जमीन के तहसील से कागजात निकलवाते हैं। किसानों के नाम पते पर अपने फोटो लगाकर फर्जी तरीके से जमानत कराते हैं। किसान सुरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। संजीव सैनी व राम कुमार रस्तोगी की निशानदेही पर पुलिस ने त्रिवेणी को भी दबोच लिया। एसएसआई सुरेश चंद्र गौतम ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि पकड़े गए महिला समेत तीनों लोग मुरादाबाद से भी फर्जी तरीके से जमानत करा चुकें हैं। रामपुर के बिलासपुर निवासी सरगना अभी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इंसेट :ये था मामला अमरोहा। डिडौली कोतवाली पुलिस ने महीनों पूर्व हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाई गई शराब संग कुछ लोगों को पकड़ा था। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी रामपुर निवासी एक शराब माफिया के कहने पर शराब तस्करी का काम करते थे। पकड़े जाने पर सरगना ही जमानत कराता था। जिला अमरोहा की डिडौली पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर भी उसने जमानत की कोशिश शुरू की। इसके लिए महिला समेत तीन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें