ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करते इमाम समेत तीन गिरफ्तार, मुकदमा

मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करते इमाम समेत तीन गिरफ्तार, मुकदमा

अमरोहा के हसनपुर के गांव मनोटा की मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करते हुए पुलिस ने अगरौला कला निवासी पेश इमाम शहजाद पुत्र आजाद, मनोटा निवासी शौकीन पुत्र रफीक व लईक पुत्र शौकीन को गिरफ्तार कर...

मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करते इमाम समेत तीन गिरफ्तार, मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 27 Mar 2020 11:36 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा के हसनपुर के गांव मनोटा की मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करते हुए पुलिस ने अगरौला कला निवासी पेश इमाम शहजाद पुत्र आजाद, मनोटा निवासी शौकीन पुत्र रफीक व लईक पुत्र शौकीन को गिरफ्तार कर लिया। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी लॉक डाउन का हवाला देकर पुलिस ने सामूहिक रूप से नमाज अदा करने से मना किया था। वहीं कई जगह मस्जिदों पर ताला लगा रहा।

इसके बावजूद भी करीब 15-20 ग्रामीणों ने एकत्र होकर नमाज पढ़ी। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पेश इमाम समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। बाकी लोग भाग निकले। कोतवाल आरपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चेतावनी दी गई है कि जुमे की नमाज के दौरान भी अगर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नगर की जामा मस्जिद की प्रबंध कमेटी ने गुरुवार को मीटिंग की थी। तय हुआ था कि जामा मस्जिद में पेश इमाम के अलावा सिर्फ चार लोग ही नमाज अदा करेंगे। बाकी तीन लोगों का ब्योरा पुलिस-प्रशासन को सौंपा गया था। नगर की दूसरी मस्जिदों से भी इस बाबत ऐलान किया गया था। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कईं जगह लोग सामूहिक रूप से नमाज अदा कर रहें हैं। इससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास धराशायी हो रहें हैं।-------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें