Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThieves Cut Electric Wires Steal Over 1 Lakh Worth of Copper
उच्च शक्ति लाइन के छह खंभों का तार काटा, एक लाख का नुकसान

उच्च शक्ति लाइन के छह खंभों का तार काटा, एक लाख का नुकसान

संक्षेप: Amroha News - ढवारसी में चोरों ने छह विद्युत पोल से 720 मीटर तार काटकर एक लाख रुपये से अधिक की चोरी की। यह घटना सांथलपुर मार्ग पर नहर के पास हुई। बिजली विभाग में हड़कंप मच गया, और पुलिस ने मौके पर मुआयना किया।...

Tue, 9 Sep 2025 02:01 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अमरोहा
share Share
Follow Us on

ढवारसी, संवाददाता। चोरों ने छह खंभों का तार काटकर बिजली विभाग को एक लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दी। खबर लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। थाने में तहरीर दी गई है। जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के गांव ढवारसी में सांथलपुर मार्ग पर नहर के पास 33 केवी की लाइन गुजर रही है। पहले इस लाइन से आदमपुर बिजलीघर को बिजली आपूर्ति की जाती थी, लेकिन अब आदमपुर बिजलीघर को चचौरा बिजलीघर से आपूर्ति मिल रही है। इसके चलते यह लाइन बंद रहती है। इसका फायदा उठाकर रविवार रात चोरों ने छह विद्युत पोल से लगभग 720 मीटर तार काटकर चोरी कर लिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

चोरी गए तार की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।