
उच्च शक्ति लाइन के छह खंभों का तार काटा, एक लाख का नुकसान
संक्षेप: Amroha News - ढवारसी में चोरों ने छह विद्युत पोल से 720 मीटर तार काटकर एक लाख रुपये से अधिक की चोरी की। यह घटना सांथलपुर मार्ग पर नहर के पास हुई। बिजली विभाग में हड़कंप मच गया, और पुलिस ने मौके पर मुआयना किया।...
ढवारसी, संवाददाता। चोरों ने छह खंभों का तार काटकर बिजली विभाग को एक लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दी। खबर लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। थाने में तहरीर दी गई है। जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के गांव ढवारसी में सांथलपुर मार्ग पर नहर के पास 33 केवी की लाइन गुजर रही है। पहले इस लाइन से आदमपुर बिजलीघर को बिजली आपूर्ति की जाती थी, लेकिन अब आदमपुर बिजलीघर को चचौरा बिजलीघर से आपूर्ति मिल रही है। इसके चलते यह लाइन बंद रहती है। इसका फायदा उठाकर रविवार रात चोरों ने छह विद्युत पोल से लगभग 720 मीटर तार काटकर चोरी कर लिया।

चोरी गए तार की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




