चोरों ने घर से समेटा दो लाख रुपये का माल, दी तहरीर
क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी श्योराज सिंह का बेटा सतीश यादव बाहर नौकरी करता है। सतीश की पत्नी राधा यादव रविवार रात घर में अकेली सो रही थी। जबकि...

गजरौला। क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी श्योराज सिंह का बेटा सतीश यादव बाहर नौकरी करता है। सतीश की पत्नी राधा यादव रविवार रात घर में अकेली सो रही थी। जबकि श्योराज सिंह व उनकी बेटी प्रेरणा यादव दूसरे घर में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर घर की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। राधा के कमरे में रखी 25 हजार रुपये की नकदी, सोने चांदी के जेवरात समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। सोमवार सुबह राधा सोकर उठी और कमरे में गई तब घटना की जानकारी हुई। उसके शोर मचाने पर घर के अन्य लोग भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।