ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाआसमान में छाए घने बादल, हुई बूंदाबांदी

आसमान में छाए घने बादल, हुई बूंदाबांदी

आसमान में छाए घने बादलों के बीच हुई बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक भर दी। भीषण गर्मी से जूझ रहे जनजीवन ने राहत की सांस ली। हालांकि कुछ स्थानों पर जलभराव के चलते जरूर समस्या...

आसमान में छाए घने बादल, हुई बूंदाबांदी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 16 Aug 2020 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आसमान में छाए घने बादलों के बीच हुई बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक भर दी। भीषण गर्मी से जूझ रहे जनजीवन ने राहत की सांस ली। हालांकि कुछ स्थानों पर जलभराव के चलते जरूर समस्या बनी।

रविवार सुबह से ही आसमान में घने बादल उमड़े। धूप नहीं खिल सकी। तेज हवा के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम सुहावना बन गया। बारिश के आसार बने हैं। हालांकि फिलहाल कुछ स्थानों पर जलभराव और जमा गंदगी की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी है। उधर, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह का कहना है कि मानसून अभी क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय बना है। अगले दो से तीन दिन तक जिले में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग स्तर से जारी किए जाने की बात उन्होंने कही। बताया कि इस बार बारिश लंबे समय तक होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें