भाजपा नेता के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा
पूर्व ग्राम प्रधान के घर हुई चोरी की वारदात का मुकदमा जिपं सदस्य भाजपा नेता के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हो सका। इसके पहले पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं...

पूर्व ग्राम प्रधान के घर हुई चोरी की वारदात का मुकदमा जिपं सदस्य भाजपा नेता के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हो सका। इसके पहले पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगा था।
क्षेत्र के गांव बल्दाना असगर अली निवासी मदन सिंह पूर्व ग्राम प्रधान हैं। शुक्रवार रात मदन सिंह घर के आंगन में सो रहे थे। उनके बेटे भूपेंद्र व जितेंद्र परिवार के साथ अपने-अपने कमरों में सोए थे। रात में घर के पीछे के रास्ते से चोर अंदर घुस आए। कमरे में घुसकर अलमारी का लॉक खोल लिया। अंदर रखी सोने की चेन, कुंडल, अंगूठी, झुमके, हार व अन्य आभूषण समेत 14 तोला सोना व एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। शनिवार सुबह जानकारी होने पर मदन ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिपं सदस्य व भाजपा नेता सोरन सिंह मामले को लेकर थाने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक से वार्ता कर मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक ने जल्द वारदात का खुलासा करने की बात कही।