ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहालालच देकर कराई थी पिस्टल की चोरी और बदले में दिए थे 17 हजार

लालच देकर कराई थी पिस्टल की चोरी और बदले में दिए थे 17 हजार

कभी इंजीनियरिंग का छात्र तो कभी अध्यापक बनकर डीएनएस इंजीनियरिंग कॉलेज में रहे परवेज को लेकर खुफिया एजेंसियां कई तरह से कयास लगा रही हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं वह स्लीपिंग माड्यूल्स की...

लालच देकर कराई थी पिस्टल की चोरी और बदले में दिए थे 17 हजार
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 09 Sep 2018 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कभी इंजीनियरिंग का छात्र तो कभी अध्यापक बनकर डीएनएस इंजीनियरिंग कॉलेज में रहे परवेज को लेकर खुफिया एजेंसियां कई तरह से कयास लगा रही हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं वह स्लीपिंग माड्यूल्स की नर्सरी तो तैयार नहीं कर कर रहा था। यह शक पिछले दिनों से चल रही पूछताछ के बाद गहराया है।दरअसल, संदिग्ध आतंकी परवेज से मिली पिस्टल रामपुर घना के शाह आलम की निकली, जिसे परवेज ने डीएनएस पब्लिक स्कूल में नवीं के एक छात्र के जरिए हासिल किया गया था। परवेज ने नवीं कक्षा के बच्चे को इसके बदले 17 हजार रुपए दिए। परवेज की गिरफ्तारी के बाद से शाह आलम का भांजा गायब है।बताया गया कि परवेज 2013-14 में डीएनएस इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक में फेल हुआ, इसके बाद उसने 2016 में अमरोहा की ही एक निजी यूनिवर्सिटी से बीटेक किया। इसके बाद 2018 में परवेज कहां रहा और उसने क्या किया, इसकी कड़ी पुलिस नहीं जोड़ पाई है। इसके कारण एजेंसियां परवेज के बारे में और सघन पड़ताल में जुट गई हैं। पुलिस के मुताबिक परवेज से बरामद पिस्टल को शाह आलम के घर से उसके भांजे से चोरी करवाया गया था। पिस्टल चोरी करने के बदले उसे एक स्मार्टफोन दिया गया। यह मोबाइल परवेज के इशारे पर नवीं के छात्र ने शाह आलम के भांजे को उपलब्ध कराया था।लाइसेंस हो सकता है निरस्तसंदिग्ध आतंकियों के हाथों तक पहुंच गई लाइसेंसी पिस्टल में शाह आलम की लापरवाही साफ हो रही है। फिलहाल पुलिस ने शाह आलम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है, लेकिन उसका लाइसेंस जल्दी ही निरस्त हो सकता है, इसका बड़ा कारण पिस्टल होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन को किसी भी प्रकार की सूचना न देना माना जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें