ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाआक्सीजन लगाकर जांच कराने सीएचसी पहुंचा रोगी, मचा हड़कंप

आक्सीजन लगाकर जांच कराने सीएचसी पहुंचा रोगी, मचा हड़कंप

-पिछले कई दिन से निजी अस्पताल में था भर्ती व्यक्ति, सांस लेने में हो रही थी परेशानी -पिछले कई दिन से निजी अस्पताल में था भर्ती व्यक्ति, सांस लेने...

आक्सीजन लगाकर जांच कराने सीएचसी पहुंचा रोगी, मचा हड़कंप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 27 Apr 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद

ऑक्सीजन लगाकर रोगी मंगलवार दोपहर सीएचसी में कोरोना जांच करवाने पहुंचा। हड़कंप मच गया। चिकित्सक ने उसे बेंच पर बैठा दिया, एंटीजन जांच की। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ट्रूनेट जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया।

किसी को सांस लेने में परेशानी हो तो कोरोना के लक्ष्ण होने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में यदि कोई बीमार व्यक्ति लोगों के बीच आक्सीजन लगाकर पहुंच जाए तो हड़कंप मचना स्वभाविक है। ऐसा ही मामला मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखा। एक व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। वह आक्सीजन लगाकर कोरोना जांच करवाने के लिए सीएचसी पहुंचा। उसके पहुंचते ही सीएचसी में जमा लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लोग अस्पताल से बाहर की जाने लगे। चिकित्सक ने उसे को बेंच पर बैठाया तथा उसकी एंटीजन किट से जांच की। रिपोर्ट निगेटिव आई है। चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह ने बताया कि व्यक्ति को ट्रूनेट जांच करवाने के लिए जिला अस्पताल भेजा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें