कुत्तों की वजह से छिप नहीं सका मर्डर का राज
तंत्र-मंत्र के फेर में बालक की बलि लेने के बाद पैर समेत दूसरे अंगों को बोरे में भरकर फेंक दिया गया था। कातिलों को यकीन था कि किसी को मर्डर के बारे...

तंत्र-मंत्र के फेर में बालक की बलि लेने के बाद पैर समेत दूसरे अंगों को बोरे में भरकर फेंक दिया गया था। कातिलों को यकीन था कि किसी को मर्डर के बारे में पता नहीं लगेगा लेकिन कुत्तों की वजह से राज छुप नहीं सका।
बुधवार शाम गंगा तटबंध के नजदीक से होकर गुजर रहे गांव के एक किसान ने कुत्तों को एक बोरे को खींचते हुए देखा। कुत्ते ईख के खेत से खींचकर बोरे को ला रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान बोरे का मुंह खुल गया। बोरे से एक बालक का पैर दिखाई दिया तो किसान के होश उड़ गए। उसने कुत्तों को भगाते हुए आसपास खेतों पर काम कर रहे दूसरे किसानों को पूरी जानकारी दी। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पता लगा कि मलकपुर निवासी रमेश का बेटा भी सोमवार से गायब है। मलकपुर में खबर की गई। बोरे में एक पैर, कुछ अन्य अंग व फटे-पुराने कपड़े भरे मिले। परिजनों ने बताया कि कपड़े उनके बेटे एस कुमार के ही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल के बाद मान रही है कि तंत्र क्रिया के लिए कुछ अंगों को प्रयोग में लेने के बाद तांत्रिक व कातिलों ने पैर व अन्य अवशेष बोरे में भरकर ईख के खेत में छिपा दिए। उन्हें उम्मीद थी कि किसी को इसका पता नहीं लग सकेगा।
कहीं और दी गई बलि, श्मशान तलाश रही पुलिस
एस कुमार की बलि कहीं और दी गई, बाद में उसके शव के टुकड़ों को बोरे में भरकर फेंक दिया गया। पुलिस के मुताबिक जिस जगह से बोरा बरामद हुआ है, उसके आसपास के जंगल को छान मारा है। अभी तक कहीं खून या अन्य कोई अंग नहीं मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी दूसरी जगह उसकी बलि दी गई। पुलिस आसपास के श्मशान के बारे में जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि तांत्रिक श्मशान में इस तरह की क्रिया करते हैं। क्षेत्र में तंत्र-विद्या का काम करने वाले लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
अपहरण के दौरान घर पर मौजूद थी बालक की चाची
रमेश ने बेटे के अपहरण की तहरीर थाने में देकर आशंका जताई थी कि जिस वक्त एस कुमार का अपहरण हुआ उस दौरान दो भाईयों की पत्नियां घर पर मौजूद थीं। उसने एस कुमार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा दिया कि हम घर के अंदर लेट रहे थे। हमें पता नहीं कि एस कुमार को कौन ले गया है। हालांकि, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।
मौके पर जुटे कई गांवों के लोग
बालक के कटे हुए अंग मिलने की सूचना पर मलकपुर, मरौरा समेत आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर जुट गए। महिला व बच्चे भी पहुंच गए। महिला मौके का मंजर नहीं देख सकीं। हर कोई तांत्रिक व इस तरह की क्रिया करने वाले लोगों को कोस रहा था। घटना से लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने इस तरह के कार्य करने वाले तांत्रिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
