ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहालाइन ठीक करते वक्त दौड़ा करंट, लाइनमैन झुलसा

लाइन ठीक करते वक्त दौड़ा करंट, लाइनमैन झुलसा

हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय संविदाकर्मी लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन परिजनों में मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।...

लाइन ठीक करते वक्त दौड़ा करंट, लाइनमैन झुलसा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 01 Nov 2022 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय संविदाकर्मी लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन परिजनों में मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सांथलपुर निवासी जितेंद्र पुत्र नौबत नंगला खादर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर संविदाकर्मी लाइनमैन के पद पर तैनात हैं। रविवार रात जितेंद्र शट डाउन लेने के बाद पशुआ नंगला गांव में हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ाकर तार ठीक कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान एसएसओ ने शट डाउन लेने के बाद भी लाइन में करंट छोड़ दिया। जितेंद्र करंट की चपेट में आकर झुलस गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। झुलसे लाइनमैन को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से मेरठ रेफर किया गया। परिजनों के मुताबिक जितेंद्र की हालत नाजुक बनी है। जितेंद्र के भाई राजीव ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें