ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहापूर्णिमा स्नान के लिए दूसरे दिन भी जुटी श्रद्धालुओं की भीड़।

पूर्णिमा स्नान के लिए दूसरे दिन भी जुटी श्रद्धालुओं की भीड़।

पूर्णिमा के दूसरे दिन भी तिगरी व बृजघाट में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। इस दौरान हाइवे पर भी वाहनों की भीड़ होने के कारण ट्रैफिक धीमा पड़...

पूर्णिमा स्नान के लिए दूसरे दिन भी जुटी श्रद्धालुओं की भीड़।
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 25 Sep 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिमा के दूसरे दिन भी तिगरी व बृजघाट में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। इस दौरान हाइवे पर भी वाहनों की भीड़ होने के कारण ट्रैफिक धीमा पड़ गया।मंगलवार को भाद्रपद पूर्णिमा के दूसरे दिन बृजघाट व तिगरी में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची। सूर्योदय से पहले ही ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। और स्नान के बाद गंगा किनारे घाट में ही पुरोहितों से पूजा कराई। पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने सामर्थ्य अनुसार दान भी किया तिगरी व बृजघाट के बाजारों में रात से ही चहल-पहल थी। बाजारों में भीड़ से दुकानदारों की भी मौज हुई। श्रद्धालुओं के वाहनों की भीड़ के कारण बृजघाट पर सुबह से ही जाम लग गया। जिस कारण वाहनों की धीमी स्पीड धीमी हो गई। जाम में फंसकर हाईवे पर चलने वाले यात्रियों व चालकों का बुरा हाल हो गया। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह छह बजे से लगा जाम 10 बजे के बाद ही खुल सका। गौरतलब है कि सोमवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए बृजघाट पहुंचे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें