Teacher Assaulted by Youths in Indarpur Police File Case शिक्षक के साथ युवकों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTeacher Assaulted by Youths in Indarpur Police File Case

शिक्षक के साथ युवकों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

Amroha News - मंडी धनौरा। मुन्नी देवी सैनी आदर्श इंटर कॉलेज में कार्यरत अध्यापक के साथ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की व उनके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर लहूलुह

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 30 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक के साथ युवकों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

मुन्नी देवी सैनी आदर्श इंटर कॉलेज में कार्यरत अध्यापक के साथ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की व उनके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने कार्रवाई को तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो को नामजद करते हुए पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव इंदरपुर निवासी कुलदीप सिंह शेरपुर मार्ग स्थित मुन्नी देवी इंटर कालेज में शिक्षक है। विद्यालय के निकट ही वह किराए के मकान में रहते है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र के गांव कपसुआ निवासी सोवू विद्यालय के बाहर घूमता रहता था। उनके टोकने पर युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान उनका मोबाइल विद्यालय के बाहर गिर गया, जिसे अध्यापक ने विद्यालय में जमा करा दिया। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह सोवू, मोहित व तीन अज्ञात युवकों के साथ उनके मकान पर पहुंचे। गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर किसी भारी वस्तु से उनके सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद सभी धमकाते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने इस मामले में सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।