ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहानिलंबित प्रधानाचार्य परम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

निलंबित प्रधानाचार्य परम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी व वित्तीय अनियमितता के आरोप में श्रीमति सुखदेवी इंटर कॉलेज के निलंबित प्रधानाचार्य के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई अदालत के आदेश पर हुई है। गत अप्रैल माह...

निलंबित प्रधानाचार्य परम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 10 Sep 2018 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी व वित्तीय अनियमितता के आरोप में श्रीमति सुखदेवी इंटर कॉलेज के निलंबित प्रधानाचार्य के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई अदालत के आदेश पर हुई है। गत अप्रैल माह में कालेज प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा निलंबित किए गए प्रधानाचार्य परम सिंह पर कालेज में जूनियर कक्षाओं के बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन व अन्य मामलों में भ्रष्टाचार बतरने का आरोप है। प्रबंध कार्यकारिणी का कहना है कि उन्होंने फर्जी बिल एवं बाउचर के जरिए 12 लाख रुपए की धनराशि आहरित कर नगद भुगतान कर दिया गया। जिन संस्थाओं को भुगतान किया जाना दर्शाया गया है वह फर्जी हैं। प्रबंध कमेटी द्वारा उनके खिलाफ अदालत में वाद दायर किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने निलंबित प्रधानाचार्य परम सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर प्रकरण की विवेचना से अवगत कराने का हुक्म दिया। कोतवाल संजय प्रताप सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर परम सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें