ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहापर्चियों पर नहीं डाला जा रहा गन्ना मूल्य, असमंजस में किसान

पर्चियों पर नहीं डाला जा रहा गन्ना मूल्य, असमंजस में किसान

चीनी मिल चालू हुए ढाई माह बीत चुका है लेकिन अभी तक पर्चियों पर गन्ना मूल्य नहीं डाला जा रहा है। भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने सरकार से जल्द गन्ना...

पर्चियों पर नहीं डाला जा रहा गन्ना मूल्य, असमंजस में किसान
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 16 Jan 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

चीनी मिल चालू हुए ढाई माह बीत चुका है लेकिन अभी तक पर्चियों पर गन्ना मूल्य नहीं डाला जा रहा है। भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने सरकार से जल्द गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की।

शनिवार को मंडी समिति में आयोजित संघ पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि किसान गन्ना मूल्य को लेकर असमंजस में हैं। अभी किसान को यह जानकारी नहीं है कि उसका गन्ना चीनी मिल पर किस रेट पर खरीद रही है। घरेलू बिजली कनेक्शन वाले अधिकांश मीटर खराब होने का हवाला देते हुए कहा कि बेकार मीटर कहीं अधिक बिल निकाल रहे हैं। किसान बिल ठीक कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। गांव-गांव बिजली विभाग की टीम भेजकर बिल संशोधन व बिल जमा कराने की मांग की। क्षेत्र में भू-माफिया सक्रिय होने की बात कहते हुए स्टांप चोरी व हरे बागों का कटान होने पर चिंता जताई। सड़क के दोनों ओर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। तहसील क्षेत्र की भूमि का सर्किल रेट काफी कम है, जिसके चलते गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण हेतु अधिग्रहित होने वाली भूमि की कम कीमत किसानों को मिल रही है। तहसील क्षेत्र के तमाम गांव में सफाई कर्मचारी ना होने के कारण गंदगी के अंबार लगे होने की बात कही। सरकारी कार्यालयों एवं गोशाला में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी हटाकर गांव में तैनात करने की मांग की। चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान महिपाल सिंह, चंद्र प्रकाश शर्मा, सुखदेव शर्मा, विजयवीर सैनी, लोकेश कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, भगवत सिंह, सत्यवीर सिंह व सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें