ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाछात्र-छात्राओं ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

सिख इंटर कालेज नारंगपुर में ब्लाक स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली से पूर्व कालेज प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं व स्टाफ को...

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदान जागरूकता रैली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 13 Dec 2021 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सिख इंटर कालेज नारंगपुर में ब्लाक स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली से पूर्व कालेज प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं व स्टाफ को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई। कहा कि जो छात्र-छात्राएं 18 साल की आयु पार कर चुके हैं, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। डिडौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश सहरावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली घनसूरपुर, नारंगपुर, सरकड़ी अजीज होते हुए वापस नारंगपुर पहुंचकर संपन्न हुई। प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने सभी का आभार जताया। इस दौरान नरेंद्रपाल सिंह, गुरनाम सिंह, गुरमेज सिंह, सुदेश कुमार, गिरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ पांडे, बखशिंद्र सिंह, अतुल कौशिक, रोहताश, दयानंद सिंह, जुबैर, नरेंद्र सिंह, वाजिद अली मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें