Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाStudents Practice Nipun Assessment Test in District Schools

निपुण एसेसमेंट टेस्ट का अभ्यास कराया

अमरोहा। शुक्रवार को जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट परीक्षा) का अभ्यास कराया गया।

निपुण एसेसमेंट टेस्ट का अभ्यास कराया
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 9 Nov 2024 12:36 AM
share Share

शुक्रवार को जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट परीक्षा) का अभ्यास कराया गया। कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा साक्षात्कार के रूप में ली गई, उत्तर को ओएमआर शीट पर दर्ज किया गया। वहीं कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ओएमआर सीट पर हुई। मूल्यांकन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक करेंगे। बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं को इस ओर प्रेरित किया जाएगा। बीईओ 11 नवंबर तक अपनी आख्या बीएसए कार्यालय में देंगे। शनिवार को विद्यालयों में नेशनल अचीवमेंट टेस्ट (एनएएस) परीक्षा का अभ्यास भी कराया जाएगा। यह परीक्षा कक्षा तीन व छह के छात्र-छात्राओं की ही ली जाएगी। छात्रों को ओएमआर शीट पर अपना उत्तर लिखना होगा। मूल्यांकन कर प्रधानाध्यापकों को बीआरसी पर अपनी आख्या उपलब्ध करानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें