ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहालॉक डाउन टू के साथ ही बढ़ी सख्ती

लॉक डाउन टू के साथ ही बढ़ी सख्ती

लॉकडाउन टू के लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जिले भर में सख्ती बढ़ा दी है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। आम लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति...

लॉकडाउन टू के लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जिले भर में सख्ती बढ़ा दी है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। आम लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति...
1/ 3लॉकडाउन टू के लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जिले भर में सख्ती बढ़ा दी है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। आम लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति...
लॉकडाउन टू के लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जिले भर में सख्ती बढ़ा दी है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। आम लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति...
2/ 3लॉकडाउन टू के लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जिले भर में सख्ती बढ़ा दी है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। आम लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति...
लॉकडाउन टू के लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जिले भर में सख्ती बढ़ा दी है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। आम लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति...
3/ 3लॉकडाउन टू के लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जिले भर में सख्ती बढ़ा दी है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। आम लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 15 Apr 2020 12:29 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन टू के लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने जिले भर में सख्ती बढ़ा दी है। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। आम लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है।

कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच बुधवार से लॉकडाउन टू लागू हो गया। इस दौरान जिले भर में कम लोग ही जरूरत के कामों से घरों के बाहर निकले। बात अलग है कि किराना की दुकानों से लेकर सब्जी मंडी और दूसरे बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया। कईं जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं तो कुछ स्थानों पर लॉकडाउन का पूरी तरह पालन किया गया। हसनपुर में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीज एक-दूसरे से सटकर बैठे नजर आए। मौके पर पहुंचे एसडीएम विजय शंकर व प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने सेंटर संचालक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की हिदायत दी। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बाजार में बेवजह घूमने वाले लोगों को भी फटकार लगाई। कईं वाहनों में पंचर किया। राशन की दुकानों का दौरा कर वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने पर जोर दिया। उधर, डीएम उमेश मिश्र व एसपी डा.विपिन ताड़ा ने आम लोगों से कोरोना से बचाव के दृष्टिगत लॉकडाउन टू के दौरान बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की। चेतावनी दी कि शासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के दोषियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

----------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें