Strict Police Vigilance for New Year Celebrations in Amroha District नए साल का ऐक्शन प्लान तैयार, जिले में 17 प्वाइंट पर होगी चेकिंग, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsStrict Police Vigilance for New Year Celebrations in Amroha District

नए साल का ऐक्शन प्लान तैयार, जिले में 17 प्वाइंट पर होगी चेकिंग

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जिले में नए साल का जश्न मनाना इस बार आसान नहीं होगा। सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। शराब के नशे में सड़कों पर हुड़दंग मचाने

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 30 Dec 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on
  नए साल का ऐक्शन प्लान तैयार, जिले में 17 प्वाइंट पर होगी चेकिंग

जिले में नए साल का जश्न मनाना इस बार आसान नहीं होगा। सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। शराब के नशे में सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले लोग किसी हाल बख्शे नहीं जाएंगे। अमरोहा पुलिस ने इसे लेकर अपना ऐक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जिले में 12 चेकिंग और पांच एंट्री प्वाइंट तय करते हुए यातायात पुलिसकमिर्यों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किसी की सिफारिश या फिर कोई बहाना नहीं चलेगा ब्लकि अनदेखी की भरपाई वाहन चालकों को जुर्माना भरकर करनी पड़ेगी। जिले में खासकर फूड हब से अपनी पहचान बना चुके गजरौला में नए साल का जश्न हर साल धूम-धड़ाके से मनाया जाता है। होटल व रेस्टोरेंट में पार्टियां आयोजित कर रातभर बड़े-बड़े सेलीब्रेशन किए जाते हैं। वहीं, जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर भी नए साल से जुड़े आयोजन होते हैं। पुराने साल को अलविदा कहने के लिए इस रात में युवा शराब के नशे में धुत होकर सड़कों पर हुड़दंग भी मचाते हैं, आतिशबाजी के अलावा स्टंटबाजी भी की जाती है। ऐसे में हादसों का भी डर बना रहता है लिहाजा अमरोहा पुलिस ने इस रात में सख्त पहरा लगाने की प्लानिंग तैयार कर ली है। टीएसआई धर्मेंद्र सिंह खोखर ने बताया कि नए साल के मद्देनजर जिले में 12 चेकिंग व पांच एंट्री प्वाइंट निधार्रित किए गए हैं। जहां यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए शाम ढलते ही चेकिंग शुरू करा दी जाएगी। जाम की समस्या बनने पर वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। शराब व मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर से कराई जाएगी। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग जरूरी करना होगा। बिना हेलमेट, ओवलोड, बिना सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राईव, ट्रिपलिंग व कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातचीत करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी। बताया कि शहरों में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। हाईवे पर एक्सीडेंटल एरिया में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।