शहर कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक विवाहिता ने पति पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस को तहरीर देकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता शनिवार दोपहर कोतवाली पहुंची। उसके सिर पर चोट के निशान थे। महिला पुलिस के पूछने पर बताया कि पति ने उसके साथ मारपीट की है। वह बीते कई साल से आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। वह किसी भी कीमत पर पति के साथ नहीं रह सकती। विवाहिता ने कोतवाली पुलिस से पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
अगली स्टोरी