ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाब

ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाब

लंबी लाइनों में लगकर किए देवी मां के दर्शन, बच्चों का कराया मुंडन संस्कार ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता...

लंबी लाइनों में लगकर किए देवी मां के दर्शन, बच्चों का कराया मुंडन संस्कार ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता...
1/ 2लंबी लाइनों में लगकर किए देवी मां के दर्शन, बच्चों का कराया मुंडन संस्कार ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता...
लंबी लाइनों में लगकर किए देवी मां के दर्शन, बच्चों का कराया मुंडन संस्कार ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता...
2/ 2लंबी लाइनों में लगकर किए देवी मां के दर्शन, बच्चों का कराया मुंडन संस्कार ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, उमड़ा सैलाबललिता...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 16 Apr 2019 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में चैत्र माह में लगने वाले ललिता देवी के मंदिर में चौथे मंगलवार को श्रद्धालुओं ने माथा टेका तथा प्रसाद चढ़ाकर बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। मंदिर में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को काफी संघर्ष करना पड़ा। लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालुओं ने अपने नंबर का घंटों इंतजार किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसबल तैनात रहा।चैत्र माह में हर मंगलवार को नगर के प्राचीन सिद्धपीठ ललिता देवी मंदिर में मेले का आयोजन होता है। जिसके चलते चौथे मंगलवार को मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने ललिता देवी के दर्शन किए तथा प्रसाद वितरित कर घर में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मान्यता है कि ललिता देवी मंदिर में संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के बाद मंदिर परिसर में अपने पुत्रों का मुंडन संस्कार कराया तथा प्रसाद वितरित किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसबल तैनात रहा।

बूंदाबांदी के बीच लंबी लाइनों में लगे रहे श्रद्धालु

गजरौला। ललिता देवी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी। सुबह करीब सात बजे बूंदबांदी शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक हुई बूंदाबांदी में भी श्रद्धालुओं लाइन में खड़े रहे। बहुत से श्रद्धालुओं ने सिर के ऊपर पालीथिन भी ढकी लेकिन बूंदाबांदी तेज होने के कारण पालीथिन ने काम नहीं किया। अधिकतर श्रद्धालु बारिश में भीग गए।

जमकर हुई खरीदारी

गजरौला। मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। चांट-पकौड़ी का लुत्फ उठाया। श्रृंगार की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ रही। खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ रही।

बनी रही जाम की स्थिति

गजरौला। देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति रही। ई-रिक्शा व अन्य बड़े वाहन मंदिर परिसर तक पहुंचे तो मुख्य रास्ता संकरा हो गया, जाम की स्थिति बन गई। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें