ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाशब ए बारात पर गुनाहों से की तौबा

शब ए बारात पर गुनाहों से की तौबा

उझारी। शब ए बारात के मौके पर लोगों ने पूरी रात इबादत में गुजारी साथ ही कब्रिस्तान जाकर मरहूमीन के लिए मगफिरत की दुआ की। हजरत शेख दाऊद मियां...

शब ए बारात पर गुनाहों से की तौबा
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 30 Mar 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उझारी। शब ए बारात के मौके पर लोगों ने पूरी रात इबादत में गुजारी साथ ही कब्रिस्तान जाकर मरहूमीन के लिए मगफिरत की दुआ की। हजरत शेख दाऊद मियां रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर पूरी रात लोगों का तांता लगा रहा।

कस्बा उझारी की मस्जिदों में शब ए बारात के मौके पर प्रोग्राम आयोजित किए गए। मस्जिद कुरैशियान में मुफ्ती फैजान सकलैनी ने नमाजियों को खिताब फरमाते हुए शब ए बारात की फजीलत बयान की। उन्होंने कहा कि यह रात निजात की रात है। इसमें अल्लाह रब्बुल इज्जत तौबा करने वाले बन्दों को माफ फरमाता है। हमें इस रात को इबादत में गुजारनी चाहिए। लोगों ने पूरी रात नमाज, तस्बीहात एवं जिक्र अजकार में गुजारी। कब्रिस्तान जाकर मरहूमीन के लिए दुआ ए मगफिरत की । हजरत शेख दाऊद मियां रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर पूरी रात्रि लोगों का तांता लगा रहा । लोग दरगाह में पहुंचे और दरगाह में हाजिरी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें