गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से सात सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं। लोगों को राहत मिलेगी। नए साल पर जिपं अध्यक्ष सरिता चौधरी व उनके पति एवं भाजपा नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सातों सड़कों का फीता काटकर उद्घाटन किया। किसानों को कृषि बिल से होने वाले फायदों की जानकारी भी दी।
शुक्रवार सुबह क्षेत्र के गांव बल्दाना हीरापुर मार्ग पर पहुंची जिपं अध्यक्ष व उनके पति ने ग्रामीणों को नए साल की शुभकामना दी। इसके बाद बल्दाना मार्ग से मंदिर तक आठ लाख से बने खड़ंजे, तालाब तक 25 लाख रुपये की लागत से बनी सीसी रोड, नगलिया बल्दाना मार्ग से देहरा तक 10 लाख रुपये की लागत से बने खड़ंजे, बल्दाना में तालाब की और अवशेष छह लाख रुपये की लागत से बनी सीसी, स्कूल से बाईपास मार्ग तक 75 लाख रुपये की लागत से बनी सीसी, बल्दाना हीरा सिंह से खेड़की भूड़ तक 50 लाख रुपये की लागत से बनी रोड का उद्घाटन किया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, समरपाल सिंह, विक्रम सिंह, खचेड़ू सिंह, भगवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, उधम सिंह, गुरुवचन सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।