नहर में डूबे युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ
Amroha News - मंडी धनौरा। नहर में डूबने की आशंका के बीच एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जुटी है। एसडीएम चंद्रकांता ने भी मौका मुआयना किया। बछरायूं थाना क्षेत्र के गा
नहर में डूबने की आशंका के बीच एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जुटी है। एसडीएम चंद्रकांता ने भी मौका मुआयना किया। बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी खुर्द निवासी सुमित पुत्र ब्रह्म सिंह गुरुवार दोपहर तीन बजे घर से बाइक लेकर निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। वहीं शाम में उसकी बाइक गांव चुचैला कलां के पास रामगंगा पोषक नहर से शाहपुर रझेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर खड़ी मिली थी। पुलिस ने सुमित के पिता ब्रह्मपाल को इस बाबत सूचना दी। सुमित के नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से सुमित की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन शाम तक भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।