तनाव के बीच कुएं पर पहुंचे एसडीएम, सीओ व पालिकाध्यक्ष
Amroha News - मंडी धनौरा, संवाददाता। गुरुवार रात प्राचीन कुएं की खुदाई का कार्य रोके जाने के बाद एसडीएम, सीओ व पालिकाध्यक्ष शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचकर स्थिति का

गुरुवार रात प्राचीन कुएं की खुदाई का कार्य रोके जाने के बाद एसडीएम, सीओ व पालिकाध्यक्ष शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पालिकाध्यक्ष ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। हंगामा कर रहे लोगों ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। एसडीएम ने जांच कराए जाने की बात कही। गौरतलब है कि गुरुवार देर रात हिन्दू समाज के लोगों ने हैबतपुर चौराहे के पास मिट्टी से अटे एक कुएं की खुदाई शुरू कर दी थी। लोगों का कहना था कि कुआं करीब 100 वर्ष पुराना है, जिसे कब्जे की नीयत से मिट्टी से आट दिया गया। कुएं को कब्जा मुक्त कराने को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने कुएं की करीब पांच फीट तक खुदाई कर दी। सूचना पर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शांति व्यवस्था के चलते खुदाई कार्य रोक दिया था। देर रात तक इसको लेकर हंगामा चला। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पूरी रात यहां पुलिस को तैनात किया गया। सूचना आला अफसरों को भी दी गई। शुक्रवार सुबह एसडीएम चंद्रकांता, सीओ हसनपुर दीप कुमार पंत मौके पर पहुंचे व हंगामा कर रहे लोगों से वार्ता की। मोहल्लेवासी कुएं की खुदाई किए जाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व भाजपा जिला उपाध्यक्ष शरद गर्ग भी मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल शांत कराया। मोहल्लेवासियों ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपते हुए कुएं की खुदाई कराए जाने की मांग की। एसडीएम ने मामले में जांच कराए जाने की बात कही। मांग पत्र पर कृष्णा, नरेश, राजपाल, विमला, सीमा, कैलाश आदि के हस्ताक्षर रहे। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि हिन्दू समाज के लोगों ने पत्र देकर मामले में जांच कराने की मांग की है। फिलहाल कुएं का सफाई कार्य रोक दिया गया है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।