ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहास्कूल-कॉलेज गर्मी की छुटि्टयों में बंद, अब बच्चे करेंगे मौजमस्ती

स्कूल-कॉलेज गर्मी की छुटि्टयों में बंद, अब बच्चे करेंगे मौजमस्ती

Summer vacation, school, closed, amroha

स्कूल-कॉलेज गर्मी की छुटि्टयों में बंद, अब बच्चे करेंगे मौजमस्ती
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 19 May 2018 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूल, कालेजों में ग्रीष्म अवकाश शुरू हो गया है। शनिवार से तीस जून तक के लिए स्कूल और कालेज बंद हो गए हैं। अब सवा माह बाद एक जुलाई से चहल-पहल लौटेगी। बच्चे गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए सैर सपाटे पर निकलेंगे। इसके लिए तैयारी कर ली है। तो कोई दादा, दादी, नाना, नानी के यहां जाकर गर्मियों की छुट्टियां बिताएगा। अभिभावकों के साथ शिमला, मंसूरी, नैनीताल, कुल्लू मनाली आदि ठंडे स्थानों पर गर्मियों की छुट्टियां बताएंगे।

माध्यमिक, बेसिक और सीबीएसई के स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हुआ था। बीस मई से ग्रीष्म अवकाश शुरू हो जाता है। शनिवार से सवा माह के लिए स्कूल, कालेज बंद हो गए हैं। स्कूल, कालेजों में सनाटा पसर गया है। चहल-पहल को विराम लगा है। बच्चे अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। पाठशाला बंद होते ही मौज मस्ती की पाठशाला शुरू हो गई है। बच्चों को ढेर सारा होमवर्क दिया जा चुका है। बच्चे घर पर होमवर्क करेंगे। अब एक जुलाई से स्कूल, कालेजों में शिक्षण कार्य शुरू होगा। बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए सैर सपाटे पर निकलेंगे। इसके लिए प्लानिंग कर ली है। कोई अभिभावकों के साथ,शिमला, मंसूरी, नैनीताल, कुल्लू मनाली आदि हिल स्टेशन पर पहुंचकर छुट्टियां बिताएंगे। तो कुछ दोस्तों के साथ हिल स्टेशन पर पहुंचकर मौज मस्ती करते हुए छुट्टियां बिताएंगे। तो कुछ दादा, दादी, नानी,नानी के यहां जाकर गर्मियों की छुट्टियां बिताएंगे। वहीं कुछ बच्चें समर कैंप में भाग लेंगे। इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स आदि सीखेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे। सरी और शहर के कुछ स्कूलों ने गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को एक्सट्रा एक्टिविटी कराने के लिए समर कैंप का आयोजन कराएंगे। समर कैंप में बच्चे मौज मस्ती करेंगे। खेल, खेल में ज्ञान की बातें भी सीखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें