ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहास्कूली बच्चों ने बनाए मॉडल, खुशी को मिला पहला स्थान

स्कूली बच्चों ने बनाए मॉडल, खुशी को मिला पहला स्थान

जिला विज्ञान क्लब कीओर से नवप्रर्वतन मॉडल प्रदर्शनी का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अलग अलग तरह के मॉडल बनाए। इसमें एएसएसम मार्डन एकेडमी खाता की छात्रा खुशी चहल ने पहला स्थान...

स्कूली बच्चों ने बनाए मॉडल, खुशी को मिला पहला स्थान
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 21 Jan 2019 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विज्ञान क्लब कीओर से नवप्रर्वतन मॉडल प्रदर्शनी का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अलग अलग तरह के मॉडल बनाए। इसमें एएसएसम मार्डन एकेडमी खाता की छात्रा खुशी चहल ने पहला स्थान प्राप्त किया।

सोमवार कोजिला स्तरीय प्रतियोगिता एकेके इंटर कालेज में आयोजित की गई। इसका विषय नवप्रर्वतन नव अन्वेकषक नवाचार रहा। अध्यक्षता सीएमओ डा.रमेशचंद्र शर्मा ने की। इस दौरान बीएसए गौतम प्रसाद, डीडीओ विक्रम सिंह जीआईसी प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी रहे। संचालन मोहम्मद असलम उस्मानी ने किया। निर्णायक मंडल में डा.सूरजसिंह, डा. कावेंद्र, डा. सुहैल, डा. मनीषा पांडे, डा. प्रेरणा शर्मा रहे। बीएसए ने कहा यदि छात्र छात्राएं नवाचार पर अधिक बल दें तो निश्चय हीकोई नई खोजकी प्राप्ति होगी।राष्ट्रकी कल्पना साकार हो जाएगी। कार्यक्रम का संयोजन मो. आदिल अब्बासी ने किया। प्रदर्शनी में प्राथमिक,उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खुशी ने पहला, आशी राजपूत लिटिल स्कार्लर एकेडमी ने दूसराऔर निखिल वर्मा विश्व बंधु एकेडमी गजरौला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विज्ञान क्लब के सहसमन्वयक राकेश कुमार, हुसैन मोहम्मद, जिला समन्वयक शाने हैदर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें