पंजाब के किसानों की हर संभव मदद का आह्वान
Amroha News - समाजवादी पार्टी की बैठक गजरौला के सलारपुर गांव में हुई। उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पंजाब में बाढ़ के कारण आई आपदा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देश के किसान पंजाब के किसानों के साथ हैं और अमरोहा के...

गजरौला, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की बैठक रविवार को क्षेत्र के सलारपुर गांव में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पंजाब में बाढ़ से आई आपदा ने भारी क्षति पहुंचाई है। चाहे देश में किसान आंदोलन हो व अन्य कोई आपदा हो। पंजाब का किसान हमेशा देश के किसानों की मदद करता आया है। और हमेशा साथ खड़ा रहा है। आज हम सबको इस आपदा की घड़ी मे पंजाब के किसानों के साथ खड़े होने की जरूरत है। पूरे देश के किसान अपने पंजाब के किसान भाइयों के साथ खड़े हैं और इसी क्रम मे अमरोहा जनपद के किसान भी हर संभव मदद मे धन व राशन पंजाब के किसानों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा ऐसे दयनीय आपदा में भी कोई मदद नहीं दी जा रही है।
इससे सरकार की किसानों के प्रति मंशा के बारे में पता लगता है। बैठक में ज्ञानी हरजीत सिंह, लोकेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, भूरे सिंह, चरण सिंह सैनी, रोबिन सिराव, दिवाकर चौधरी, पंचम, मनीष, पंकज, अजय प्रधान, शीशपाल सिंह, अंकुश चौधरी, वंश चौधरी, नरेश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




