अमरोहा। हिन्दुस्तान संवाद
जिला सैनी सभा ने अमरोहा जिले का नाम दोबारा ज्योतिबाफुले नगर कराने की मांग की। गुरुवार को इस बाबत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष सर्वेश चंद्र सैनी, महामंत्री पूरन सिंह सैनी आदि मौजूद रहे। जिला युवा सैनी सभा अमरोहा ने भी इसी मांग को लेकर डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विनोद कमार सैनी, महामंत्री सोनू सैनी आदि मौजूद रहे।
नगर पालिका के सीमा विस्तार की मांग
अमरोहा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम स्थल पर भाजपा समन्वय समिति की बैठक ली। जिसमें अमरोहा नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन ने शहर के सीमा विस्तार की मांग की। नगर पालिका अमरोहा के सीमा विस्तार के साथ ही बंबूगढ़ तिराहे पर नगर पालिका परिषद द्वारा महात्मा ज्योतिबाफुले राव चौक बनवाने हेतु लोनिवि से एनओसी दिलाने की मांग भी की। कैलसा फाटक पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराने, मंडी शुल्क खत्म करने की मांग भी उठाई। इस दौरान बैठक में जिला प्रभारी मंत्री विजय कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी, धनौरा विधायक राजीव तरारा, हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, अमरोहा नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन आदि मौजूद रहे।